Weakly One Liner Current Affairs in Hindi 23 February to 29 February 2020

Weakly One Liner Current Affairs in Hindi 23 February to 29 February 2020

Simple, Free Image and File Hosting at MediaFire

Weakly One Liner Current Affairs 2020: यदि आप आगामी सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको वर्तमान मामलों के अनुभाग के लिए बहुत गंभीरता से तैयारी करने की आवश्यकता है।

Current Affairs सेक्शन में अंकों का महत्वपूर्ण भार होता है और अन्य सेक्शन के साथ-साथ आपको Current Affairs से भी गुजरना पड़ता है।
जैसा कि अन्य खंड समय के एक बड़े हिस्से का उपभोग कर सकते हैं, आप इसे वर्तमान मामलों के लिए बहुत अच्छे तरीके से तैयार करने के साथ प्रबंधित कर सकते हैं।  आपकी सहायता करने के लिए, हम आपके लिए weakly One Liner Current Affairs लेकर आए हैं जो आपको साप्ताहिक करंट अफेयर्स को आसानी से कवर करने में मदद करेगा।

One Liner Current Affairs पूरे सप्ताह के सभी Current Affairs को कवर करते हैं।

Weakly One Liner Current Affairs 23 February to 29 February 2020 in Hindi

  • पांच बार की जिस ग्रैंडस्लैम विजेता ने 32 वर्ष की उम्र में टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है- मारिया शारापोवा

  • हाल ही में ‘तटीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और लोचशीलता पर राष्ट्रीय सम्मेलन: 2020’ का आयोजन जिस शहर में किया गया- नई दिल्ली

  • जिस राज्य सरकार ने राज्य के आनंद ज़िले के खम्भात शहर में सामुदायिक हिंसा के बढ़ते मामलों को देखते हुए शहर के संवेदनशील हिस्सों को ‘अशांत क्षेत्र अधिनियम’ के तहत सूचीबद्ध करने की घोषणा की है- गुजरात

  • जो देश संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के प्रस्ताव से अलग हुआ है- श्रीलंका

  • हाल ही में जिस भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी को आंध्र प्रदेश सरकार की एंटी-करप्शन हेल्पलाइन की ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है- पीवी सिंधु

  • वह देश जिसके साथ भारतीय वायुसेना के ‘इन्द्रधनुष युद्धाभ्यास’ का आयोजन किया जा रहा है- इंग्लैंड

  • फ्रांस में भारत का राजदूत जिसे नियुक्त किया गया है- जावेद अशरफ

  • जानेज़ जनसा जिस देश के प्रधानमंत्री चुने गये हैं- स्लोवेनिया

  • जिस राज्य विधानसभा द्वारा एनआरसी के विरुद्ध प्रस्ताव पारित किया गया तथा वर्ष 2010 के आधार पर एनपीआर बनाने का निर्णय लिया गया है- बिहार

  • हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट-2020 के अनुसार जो विश्व का सबसे अमीर शख्स है- जेफ बेजोस

  • राष्ट्रीय विज्ञान दिवस जिस दिन मनाया जाता है-28 फरवरी

  • जिस कंपनी के स्मार्टफोन द्वारा विश्व में पहली बार इसरो का बनाया गया नेविगेशन सिस्टम ‘NavIC’ इस्तेमाल किये जाने की घोषणा की गई है- रियलमी

  • ओएनजीसी और एचपीएल ने जिस कंपनी में 34.56 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है- पेट्रोनेट MHB

  • वह देश जिसने पाकिस्तान को टिड्डी दल हमले से बचाने के लिए ‘बतख-दल’ भेजने की घोषणा की है- चीन

  • जिसे दिल्ली पुलिस का नया कमिश्नर बनाये जाने की घोषणा की गई है- एस एन श्रीवास्तव

  • हाल ही में जिस देश में तेल अवीव विश्वविद्यालय के शोधकर्त्ताओं ने एक अवायवीय श्वसन करने वाले जीव हेनेगुया सालमिनिकोला की खोज की- इजराइल

वह उच्च न्यायालय जिसने विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों के प्रबंधन द्वारा दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कॉलेज एवं स्कूल परिसर में सभी प्रकार के राजनीतिक आंदोलनों पर प्रतिबंध लगा दिया है- केरल उच्च न्यायालय

  • आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने जितने करोड़ रुपए की कुल लागत वाले ‘राष्ट्रीय तकनीकी वस्त्र मिशन’ की स्थापना को मंज़ूरी दी है-1,480 करोड़ रुपए

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस देश के राष्ट्रपति यू विन मिंत के साथ सामाजिक-आर्थिक विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए 10 समझौतों पर हस्ताक्षर किए- म्यांमार

  • उत्तर प्रदेश सरकार ‘ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फारसी विश्वविद्यालय’ का नाम बदलकर यह रखने की घोषणा की है- ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय

  • अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-21 फरवरी

  • हाल ही में जिस देश ने ‘फूड प्लेनेट प्राइज़’ नाम से 1 मिलियन डालर के पुरस्कार की घोषणा की है- स्वीडन

  • भारत और जिस देश ने भारतीय क्षेत्र के संपदा कामगारों के लिये श्रीलंका के कृषि स्कूभलों में बुनियादी सुविधाओं के उन्नीयन हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताषक्षर किये हैं- श्रीलंका

  • हाल ही में जिसे देश का अगला केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (Central Vigilance Commissioner) नियुक्त किया गया है- संजय कोठारी

  • अमेरिका, जिस देश को पछाड़ कर भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बन गया है- चीन

  • वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट-2019 के मुताबिक, विश्व के 30 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में से भारत के जितने शहर इसमें शामिल है-21


  • वह देश जिसके पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया- मिस्र

  • अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक सम्मेलन (International Judicial Conference) का आयोजन हाल ही में जिस शहर में किया गया- नई दिल्ली

  • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने पाँच वर्ष पूर्व प्रारंभ की गई प्रमुख जल संरक्षण परियोजना ‘जलयुक्ता शिवार’ को समाप्त कर दिया है- महाराष्ट्र

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में देश में पहली बार आयोजित किये जा रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का शुभारंभ जिस राज्य में किया- ओडिशा

  • फिल्म ‘हिडन फिगर्स’ से प्रसिद्ध हुई नासा की गणितज्ञ का नाम जिनका 101 वर्ष की उम्र में निधन हो गया - कैथरीन जॉनसन

  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने जिस खिलाड़ी पर मैच फिक्सिंग के आरोप के कारण सात वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया है - युसुफ अब्दुलरहीम अल बालुशी

  • यूनिसेफ द्वारा हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार जिस दक्षिण एशियाई देश में बाल कुपोषण तेजी से घटा है – बांग्लादेश

  • वह भारतीय शहर जिसमें स्थापित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की 25 फरवरी 2020 को पहली वर्षगांठ मनाई गई – नई दिल्ली

    Post a Comment

    0 Comments